India's Tour Of West Indies: भारतीय टीम की वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के टीम चयन पर अब चयनकर्ताओं को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने अब टेस्ट टीम के चयन पर 3 अहम सवाल पूछे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.


टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद टेस्ट टीम से कुछ खिलाड़ियों को छुट्टी तय मानी जा रही थी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी है. मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को नए खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.


वसीम जाफर ने टेस्ट टीम के चयन पर जो 3 अहम सवाल पूछे हैं, उसमें पहला उन्होंने टीम में 4 ओपनिंग बल्लेबाजों को शामिल करने के फैसले पर निशाना साधा है. जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा कि सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 4 ओपनिंग बल्लेबाजों को शामिल करने का फैसला समझ से परे है. मैं बीसीसीआई से पूछना चाहता हूं कि इसकी जगह एक मध्यक्रम के अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल क्यों नहीं किया गया. सरफराज को टीम में जगह दी जानी चाहिए थी. बिना पुजारा के टीम का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर दिखता है. नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह भी तय नहीं है.






क्या आईपीएल के आधार पर हो रहा टेस्ट टीम का चयन?


जाफर ने टीम चयन को लेकर जो दूसरा सवाल पूछा उसमें उन्होंने आईपीएल के आधार पर टेस्ट टीम चयन पर निशाना साधा. जाफर ने लिखा कि ईश्वरन और पांचाल जैसे खिलाड़ी लगातार रणजी और इंडिया ए टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. सिर्फ वह आईपीएल नहीं खेलते इसी कारण क्या उनका टीम में चयन नहीं हुआ? आखिर कैसे ऋतुराज का टीम में अचानक चयन हो गया.


वहीं वसीम जाफर ने मोहम्मद शमी को इस टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिए जाने पर भी निशाना साधा है. जाफर के अनुसार शमी को WTC फाइनल के बाद लगभग 1 महीने का लंबा ब्रेक मिला है. मुझे लगता है उनके जैसे गेंदबाज को लगातार खेलते रहना चाहिए ताकि वह और बेहतर होते जाएं.


 


यह भी पढ़ें...


Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने विराट कोहली को दिया अपने कमबैक का क्रेडिट, जानिए क्या कुछ कहा