Rishabh Pant in T20: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेहद ही कम समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के लिये नियमित खिलाड़ी के तौर पर जगह बना चुके हैं. फिलहाल उनसे यह जगह कोई छीनता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि टी20 में ऋषभ उतना बेहतर नहीं कर पा रहे, जितना वह टेस्ट औ वनडे क्रिकेट में कर रहे हैं. वसीम जाफर टी20 क्रिकेट में ऋषभ की जगह को भी पक्की नहीं मानते.
क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए जाफर कहते हैं, 'टी20 में ऋषभ को अभी लगातार अच्छा स्कोर करने की जरूरत है. वह IPL में ऐसा नहीं कर पाए हैं. कई टी20 मैचों में वह अच्छा नहीं खेले हैं. जिस तरह से वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने वनडे में कुछ पारियां खेली हैं, वैसा टी20 में नहीं दिखा है. इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि टी20 क्रिकेट में उनकी जगह निश्चित है.'
जाफर कहते हैं, 'टीम इंडिया के पास केएल राहुल है. वह जब भी वापसी करते हैं तो सीधे टीम में शामिल होते हैं. वह एक विकेटकीपर भी हैं. दिनेश कार्तिक भी विकेटकीपर हैं और उनका खेलना तय लग रहा है. इसलिये ऋषभ पंत ने हाल ही में जिस तरह से टी20 क्रिकेट खेला है, मैं उनकी जगह पक्की नहीं कहूंगा.'
इस साल टी20 में फ्लॉप रहा ऋषभ का बल्ला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैचों में अब तक 40 रन बनाए हैं. पिछले दो मैचों में वह दहाई का अंक भी नहीं छू सके हैं. IPL 2022 में भी वह बल्ले से नाकाम रहे थे. वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे.
यह भी पढ़ें..