T20 World Cup 2024: विराट कोहली को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए? वसीम जाफर ने दिया जवाब
Virat Kohli In T20 WC 2024: अब तक इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 3 मैचों में महज 5 रन बनाए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
Wasim Jaffer On Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. हालांकि, पिछले दिनों आईपीएल में विराट कोहली ने खूब रन बनाए थे. टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर मार्क अडेयर की गेंद पर पवैलियन लौट गए. भारतीय फैंस विराट कोहली से पाकिस्तान के खिलाफ काफी उम्मीदें थी, लेकिन पूर्व कप्तान ने फिर निराश किया. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अमेरिका के खिलाफ सौरभ नेत्रवाल्कर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इस बार वह अपना खाता भी खोलने में नाकाम रहे.
वसीम जाफर ने विराट कोहली की फॉर्म पर क्या कहा?
बहरहाल, अब तक इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 3 मैचों में महज 5 रन बनाए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन क्या विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए या फिर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहिए? विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपनी बात रखी है. वसीम जाफर ने कहा कि विराट कोहली का फॉर्म परेशानी का सबब नहीं है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा यह खिलाड़ी अपने असली अंदाज में दिखना शुरू हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.
टीम इंडिया शानदार लय में, लेकिन विराट कोहली...
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है, लेकिन विराट कोहली का फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. अब भारतीय टीम मे आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. भारत अपना आखिरी लीग मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगा. वहीं, अब तक भारत के 2 सुपर-8 राउंड मैच तय हो चुके हैं. भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया के सामने 24 जून को ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें-