माइकल वॉन ने ट्विटर पर ब्लॉक करने की कही बात तो वसीम जाफर ने अपने अंदाज़ में दिया जवाब
माइकल वॉन के ब्लॉग करने के बयान के बाद वसीम जाफर ने ट्विटर पर भारतीय टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. जाफर ने इस तस्वीर के साथ लिखा. "मैं और मेरे दोस्त ये जानने के बाद कि माइकल वॉन मुझे ब्लॉक करना चाहते हैं."
मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. क्या आम और क्या खास, आज हर कोई इससे जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया के इस दौर में क्रिकेटर्स भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आज दुनिया भर के क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अपनी बात रखते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को ट्विटर पर बैन करने की बात कही, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए.
दरअसल, माइकल वॉन से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि आप सोशल मीडिया पर किसे ब्लॉक करना चाहेंगे, तो उन्होंने वसीम जाफर का नाम लिया. उन्होंने कहा, "मैं वसीम जाफर का ब्लॉक करूंगा. मैं उन लोगों के साथ ऐसा करता हूं जो मुझे गाली देते हैं, मुझ पर या किसी ऐसे व्यक्ति पर खराब बात करने की कोशिश करते हैं, या जिनका हैंडल भी असली (वेरीफाइड) नहीं है."
वॉन के इस बयान के बाद वसीम जाफर ने ट्विटर पर भारतीय टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. जाफर ने इस तस्वीर के साथ लिखा. "मैं और मेरे दोस्त ये जानने के बाद कि माइकल वॉन मुझे ब्लॉक करना चाहते हैं."
Me and my friends after knowing @MichaelVaughan wants to block me😁 https://t.co/eDKct3Uc8a pic.twitter.com/Dtk5XOXt64
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 27, 2021
वहीं वसीम जाफर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कमेंट करते हुए वॉन ने लिखा "मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा वसीम. मेरी खराब ऑफ स्पिन पर आउट होने वाला कोई भी खिलाड़ी कभी ब्लॉक नहीं होगा."
I would never do that Wasim ... No player that got out to my filthy off spin will ever be blocked ... #😜 https://t.co/CfkKk670pt
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 27, 2021
गौरतलब है कि वसीम जाफर क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यंग्य पोस्ट की वजह से चर्चा में रहते हैं. वहीं वॉन भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच ट्विटर पर तीखी तकरार देखने को मिली है. इससे पहले भी ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ चुके हैं.