IND vs AUS: नागपुर की पिच को लेकर वसीम ज़ाफर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर साधा निशाना, तस्वीर शेयर कर लिए मज़े
Nagpur's Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यहां की पिच को लकेर तमाम बातें कीं.
Wasim Jaffer on Australian Media: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, सुबह 9:30 बजे से होगी. इस मैच से पहले यहां की पिच को लेकर तमाम तरह की बातें हुईं. इसमें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच को लेकर काफी हंगामा खड़ा किया. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम ज़ाफर (Wasim Jaffer) ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया.
तस्वीर शेयर कर लिए मज़े
वसीम ज़ाफर ने पिच पर हो रहे बवाल के बीच अपने सोशल मीडिया से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को यहां की पिच महंग ग्रह की सतह से समान लग रही है, जबकि असल पिच उससे बिल्कुल अलग है. तस्वीर में ज़ाफर ने नागपुर की पिच और मंगल ग्रह की सतह को एक साथ जोड़कर दिखाया. साथ ही उन्होंने नासा को इस तस्वीर के लिए क्रेडिट भी दिया. इस तस्वीर में स्मिथ के साथ वाली तस्वीर में लिखा, ‘नागुपर की पिच.’ दूसरी मंगल ग्रह वाली तस्वीर पर लिखा, ‘नागपुर की पिच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा.’
ज़ाफर की इस सोशल मीडिया पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को अब तक करीब 24 हज़ार लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं ट्विटर पर इस पोस्ट को करीब 20 हज़ार लोग पसंद कर चुके हैं. इसके अलावा हज़ारो लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं.
😏 pc: @MarsCuriosity #INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/Uitn7q16me
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.
ये भी पढ़ें...
VIDEO: खेत में ट्रेक्टर से जुताई करते दिखे MS Dhoni, वीडियो शेयर कर बोले- कुछ नया सीखकर अच्छा लगा