Wasim Jaffer On Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शानदार फॉर्म जारी है. वहीं विकेटकीपिंग में भी ऋषभ पंत ने खासा प्रभावित किया है. इग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपके. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदों पर कई बेहतरीन कैच लपके. साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने समझाया कि कैसे ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग एक-दूसरे से संबंधित हैं. दरअसल, वसीम जाफर का मानना है कि जब भी कोई विकेटकीपर अच्छी विकेटकीपिंग करता है, तो यह उसकी बल्लेबाजी में दिखता है.


'SENA देशों में हालात बिल्कुल अलग'


गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जो रुट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो का कैच लिया. वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा कि एशिया के बाहर SENA देशों हालात बिल्कुल अलग होते हैं, ऐसे में वहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, भारतीय टीम ने SENA देशों में कई यादगार मैच जीते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ ओवल वनडे में मिली जीत को सबसे बेहद स्पेशल है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले से जिस तरह डॉमिनेट किया, काबिलेतारीफ है.


'ओवल वनडे की जीत बेहद खास'


वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा कि किसी भी टीम को उसके घरेलू मैदान 10 विकेट से हराना बहुत मुश्किल काम है, इसलिए मेरा मानना है कि ओवल वनडे में मिली जीत बेहद खास है. गौरतलब है कि भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 110 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 19 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs World XI: टीम इंडिया का वर्ल्ड-11 से होगा मुकाबला, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर सवाल


IND vs ENG 2022: पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद इयोन मोर्गन का कप्तान जोस बटलर पर बड़ा बयान, कही ये बात