नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाज़ी का मिश्रण कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ एक गॉड गिफ्टेड क्रिकेटर हैं. इस बल्लेबाज़ में एक महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. आने वाले समय में वह भारत के एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ सुधार करने की ज़रूरत है. ऐसा कहना रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर का है.
फेमस क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर वसीम जाफर ने कहा, 'मेरा मानना है कि पृथ्वी शॉ एक स्पेशल क्रिकेटर हैं. वह गॉड गिफ्टेड हैं. जिस तरह वॉ शॉट मारते हैं, उसे देखकर लगता है कि उनके अंदर सहवाग जैसी काबिलियत है. वह अकेले किसी भी बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकता है.'
शॉ को न्यूजीलैंड में काफी कुछ सीखने को मिला होगा- जाफर
उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल होने के लिए शॉ को अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने की ज़रूरत है. मुझे लगता है कि उन्हें न्यूजीलैंड में काफी कुछ सीखने को मिला होगा. वहां वह शॉर्ट गेंद पर दो बार आउट हुए. वह आसानी से कीवी गेंदबाज़ों के जाल में फंस गए थे.
जाफर ने आगे कहा कि शॉ को ऑफ द फील्ड ज्यादा अनुशासन में रहने की ज़रूरत है. क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल होने के लिए काबिलियत के साथ-साथ अनुशासन की भी ज़रूरत होती है.
डेब्यू टेस्ट में शॉ ने लगाया था शतक
गौरतलब है कि शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट में दुनियाभर को अपने हुनर का नमूना पेश कर दिया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शॉ ने शानदार शतक लगाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभावशाली डेब्यू के बाद शॉ पर डोपिंग मामले में आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. प्रतिबंध पूरा होने के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट पर वापसी की और इस साल भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें टीम में जगह भी मिली. लेकिन वनडे में वह टेस्ट की तरह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे.
यह भी पढ़ें-
कोरोना काल में सुरेश रैना के साथ बर्फ के पानी में नहाते नज़र आए ऋषभ पंत, देखें वायरल वीडियो
Video: लाइव टीवी पर बात करते हुए रो पड़े माइकल होल्डिंग, जानिए क्या है वजह