T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर को मिलनी चाहिए जगह, वसीम जाफर ने बताया बड़ा कारण
T20 World Cup 2022: भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार को टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए.
Wasim Jaffer Team India T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के घरेलू मैचों के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर का मानना है कि भुवनेश्वर को टी20 विश्वकप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए. उन्होंने इसका कारण भी बताया है. जाफर ने कहा कि भुवनेश्वर गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं.
वसीम ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा, ''इंटरनेशनल क्रिकेट में जो गेंदबाज स्विंग कराते हैं उनके सामने बल्लेबाजों का काफी दिक्कत होती है. आपने कई गेंदबाजों को इसे स्विंग करते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन भुवी इसमें माहिर हैं.''
उन्होंने कहा, जब से भुवी टीम में वापस आया है, ''वह अच्छा कर रहा है और उसे एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि वह विश्व कप टीम में होगा. यह निश्चित है.''
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट झटके हैं. जबकि 121 वनडे मैचों में 141 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. भुवी ने इस फॉर्मेट के 67 मैचों में 67 विकेट लिए हैं. उनका वनडे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 42 रन देना रहा है. जबकि टी20 में 5 विकेट लेकर 24 रन देना बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Vivo Ads: खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट को एक और झटका, इस कंपनी ने विज्ञापनों पर लगाई रोक
IND vs ENG 2nd T20: 'ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत कर सकते हैं ओपनिंग', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान