Wasim Jaffer on IND vs SA T20 Series: भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आज (9 जून) से शुरू हो रही भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) में प्रोटियाज का पलड़ा भारी बताया है. उनके मुताबिक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम भारत से बेहतर है और वह यह सीरीज जीत सकती है.
क्रिकइंफो पर बातचीत करते हुए जाफर ने कहा, 'अगर दोनों टीमों को देखें तो मुझे लगता है अब दक्षिण अफ्रीका फेवरिट के तौर पर शुरूआत करेगी क्योंकि केएल राहुल भारतीय टीम में नहीं हैं. कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए हैं. हालांकि मुझे कुलदीप यादव के पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर संदेह था. लेकिन केएल राहुल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इसलिए भी फेवरेट होगी क्योंकि वह अपनी बेस्ट टीम लेकर आए हैं. उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी है और स्पिनर्स भी शानदार हैं.'
चोट के चलते बाहर हो गए हैं केएल राहुल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम से केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर होना पड़ा. बीसीसीआई ने एक बयान में बताया गया कि केएल राहुल को कमर के दाहिनी ओर चोट लगी है, वहीं कुलदीप यादव नेट प्रैक्टिस के दौरान सीधे हाथ में चोट खा बैठे हैं. अब केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
मजबूत है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम के ज्यादातर खिलाड़ी पिछले 2 महीने से भारत में ही IPL मुकाबले खेल रहे थे. ऐसे में ये खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप ढल चुके हैं. IPL के इस सीजन में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी जोरदार रहा था. बल्लेबाजों में क्विंटन डी कॉक, एडन मारकरम और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों ने IPL 2022 में खूब रन बरसाए है, वहीं रबाडा, नोर्किया और यान्सिन जैसे गेंदबाज ने भी शानदार गेंदबाजी की है. ऐसे में अफ्रीकी टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें..
Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय