ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की टीम, बुमराह समेत इस चोटिल खिलाड़ी को भी किया शामिल
Team India ODI WC 2023: वसीम जाफर ने विश्व कप 2023 के लिए एक टीम चुनी है. इसमें उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया है.
Team India Wasim Jaffer ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इस बार पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है. वसीम जाफर ने विश्व कप के लिए एक टीम चुनी है. इस भारतीय टीम में उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
जाफर ने अपनी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है. जाफर ने विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या को जगह दी है. वहीं शिखर धवन को भी टीम का हिस्सा बनाया है. धवन कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद जाफर ने धवन पर भरोसा जताया है. उन्होंने चोटिल खिलाड़ी केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया है. राहुल, बुमराह और श्रेयस को लेकर बीसीसीआई ने हाल ही में अपडेट दिया था. ये खिलाड़ी नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं.
उनकी टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं. स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी इस टीम का हिस्सा हैं. शुभमन गिल काफी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. जाफर ने गिल को भी टीम में जगह दी है.
बता दें कि विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. यह मुकाबला चेन्नई में 8 अक्टूबर को आयोजित होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा.
वसीम जाफर की विश्व कप 2023 के लिए चुनी हुई भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: वेस्टइंडीज के लिए आखिरी दिन बड़ी दिक्कत बन सकते हैं अश्विन, सिराज ने बताया कारण