Wasim Jaffer vs Michael Vaughan Twitter War: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया की आलोचना करने के अलावा विवादित ट्वीट करते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. जब भारतीय टीम खेल नहीं रही होती है तब भी वह सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ करते हैं. इधर भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर भी कम नहीं हैं. ये दोनों क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. हाल ही में माइकल वॉन ने वसीम जाफर के मजे लिए थे. वहीं अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने एक वीडियो के जरिए वॉन के जवाब दिया है.


फैन ने शेयर किया था वीडियो


वसीम जाफर ने 15 साल पहले 1 दिसंबर 2007 को कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 202 रन की पारी खेली थी. पारी के 15 साल पूरे होने पर एक क्रिकेट फैन ने वीडियो शेयर कर लिखा, कोलकाता में 1/12/2007 को पाकिस्तान के खिलाफ वसीम जाफर की मास्टर क्लास 202 रन. पहले दिन वह 192 रन नॉट आउट थे अगले दिन माइलस्टोन के लिए 8 रन की दरकार थी. वसीम ने इस पारी में 34 चौके लगाए थे. इसके बाद माइकल वॉन ने रिट्वीट कर वसीम जाफर को टैग करते हुए लिखा, उन्होंने आपको आउट करने के लिए पार्ट टाइम स्पिनर को क्यों नहीं बदल दिया? इसके बाद वसीम जाफर ने माइकल वॉन को रिप्लाई दिया.



जाफर ने किया रिप्लाई


फिर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज वसीम जाफर ने माइकल वॉन को एक मजेदार वीडियो शेयर कर रिप्लाई दिया. वीडियो के कैप्शन में वसीम जाफर ने लिखा- माइकल वॉन का एक्सक्लूसिव वीडियो मुझे ट्विटर पर रोस्ट करने की कोशिश की जा रही है. दृढ़ता की प्रशंसा करनी होगी. दरअसल जाफर द्वारा वॉन को दिए रिप्लाई वीडियो में एक बच्चा स्टूल के सहारे बार-बार ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. 



यह भी पढ़ें:


Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग की दो टूक, टी20 ही क्रिकेट में आगे बढ़ने का रास्ता नहीं, टेस्ट और वनडे को बताया अहम


PAK vs ENG: पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में लगा तीसरा शतक, बाबर आजम का दमदार प्रदर्शन