IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़े परेशान नजर आए हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी वह स्पिनर्स के खिलाफ तो निडर होकर खेलते दिखे लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ हड़बड़ाहट में नजर आए. उनकी इस हड़बड़ाहट पर पू्र्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उन्हें एक सलाह दी है.


वसीम जाफर ने क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान कहा, 'श्रेयस अय्यर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ बहुत ज्यादा चौके या छक्के लगाते हुए नहीं देखा गया है. उन्हें कुछ ऐसे शॉट विकसित करने होंगे जिससे वह तेज गेंदबाजों पर हावी हो सके. वह टॉप 4 में बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा. उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ बाउंड्री हिट करनी होगी.'


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में बनाए थे 36 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा था. अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी के खिलाफ उन्होंने आक्रामक शॉट्स खेले थे लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका बल्ला शांत नजर आया था. वह ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे थे.


कटक में शुरू हो गई दूसरे टी20 की तैयारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे टी20 की तैयारी शुरू कर दी है. अफ्रीकी टीम ने जहां सुबह अभ्यास सत्र रखा, वहीं भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन शाम को रहा. बता दें कि इस स्टेडियम में पहले भी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टकरा चुकी है. यहां 2015 में हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.


यह भी पढ़ें..


Watch: रन आउट होने के बाद भड़क गए इमाम उल हक, बाबर आजम पर यूं निकाला गुस्सा


Asian Cup 2023 Qualifiers: आज भारत-अफगानिस्तान आमने-सामने, सुनील छेत्री पर होंगी निगाहें