Wasim Jaffer On Rishabh Pant: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 113 गेंदों में नाबाद 125 रनों की अविश्वसनीय पारी से हैरान हैं, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह देखना अच्छा है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज सीरीज चेंज करने वाले मैच में बेहतरीन पारी खेल रहा है.


ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत एजबेस्टन में पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट की पहली पारी में 146 रन से की थी और इसके बाद दूसरी पारी में 56 रनों की एक और प्रभावशाली पारी खेली. वहीं रविवार को पंत ने नाबाद 125 रनों के साथ दौरे का अंत किया, जिससे भारत को 2-1 से वनडे सीरीज में जीत मिली.


वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, "ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं और अपने छोटे से करियर में पहले ही कुछ अविश्वसनीय पारियां खेल चुके हैं. यह देखना शानदार है कि केवल 24 साल की उम्र में कैसे सीरीज बदलने वाली पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के इस छोटे से दौरे में दो उत्कृष्ट पारियां खेली हैं, जबकि टेस्ट मैच में परिणाम भारत के पक्ष में नहीं गया, जहां उन्होंने शतक बनाया, उन्होंने इस बार सुनिश्चित किया कि वह मैच को अंजाम पर खत्म करें.


जाफर ने बताया कि पंत हार्दिक पांड्या (71) की पारी से भी संतुष्ट थे, जो पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी में आक्रामक थे, उन्होंने भारत को 16.2 ओवर में 72/4 से बचाया और एक बार ऑलराउंडर आउट हो गए, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आक्रामक स्ट्रोक से भारत को 47 गेंद शेष रहते 260 रनों का पीछा करने में मदद की.


लॉर्डस में 100 रन की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों से अपनी मानसिकता बदलने और रन चेज करने के लिए सक्षम होने की बात कही थी. अब पंत और पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया, तो जाफर को लगा कि रोहित इस बात से प्रसन्न होंगे कि मैनचेस्टर में शीर्ष क्रम के जल्दी आउट होने के बाद दोनों ने कैसे पारी को आगे बढ़ाया और मैच में भारत को जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें : 


Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने दोहराया 8 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड में सिर्फ 3 बार हुआ यह कमाल