ENG vs IRE: आयरलैंड की जीत के बाद वसीम जाफर ने माइकल वॉन के लिए मजे, ट्वीट वायरल
IRE vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड से मिली हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड टीम और माइकल वॉन को ट्विटर पर ट्रोल किया है.
Wasim Jaffer on Michael Vaughan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और उलटफेर हो चुका है. ग्रुप-1 के एक मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त दी है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रन से विजेता घोषित किया गया. वहीं इंग्लैंड के इस हार के बाद लगातार चर्चाएं शुरू हो गई है. इन्हीं चर्चाओं के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन को ट्विटर पर ट्रोल किया है.
वसीम जाफर ने किया ट्रोल
वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड से मिली हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड टीम और पूर्व क्रिकेटर माइकल वान के जमकर मजे लिए. उन्होंने इसके लिए ट्विटर पर एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है. जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, माइकल वान और वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर कई बार बहसबाजी भी चुकी है.
आपको बता दें कि इंग्लैंड की इस हार के बाद माइकल वॉन ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की इंग्लैंड ने आज अच्छा खेल नहीं दिखाया. कोई बहाना नहीं. आयरलैंड ने गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई फेल
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश के चलते आयरलैंड ने इस मैच को डकवर्थ लुइस के ज़रिए 5 रनों से अपने नाम कर लिया. सुपर-12 में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला गया. यह एक रोमांच भरा मैच था. इस मैच में इंग्लैंड पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की टीम 19.2 ओवरों में 157 रनों पर सिमट गई थी. आयरलैंड की तरफ से टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें:
T20I Batters Rankings: अगस्त में टॉप-30 से बाहर थे कोहली, अब फिर से टॉप-10 में हुई वापसी
Watch: नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच की तैयारी करते दिखे दिनेश कार्तिक, नेट्स में दिखाया आक्रामक रूप