Wasim Jaffer on Rassie Van der Dussen: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बुधवार को हुए टी20 मुकाबले में रासी वान डेर डुसेन (Rassie Van der Dussen) ने 75 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी की आखिरी 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 46 रन जोड़कर भारत के हाथ से जीत छीन ली थी. रासी की इस दमदार बल्लेबाजी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उनको हॉलीवुड के लीजेंड एक्टर क्लिंट ईस्टवुड से जोड़कर एक बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया.


वसीम जाफर ने रासी और क्लिंट ईस्टवुड की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'क्लिंट ईस्टवुड अपनी अगली फिल्म में टाइम ट्रेवलिंग की खोज करेंगे और रासी वान डेर डुसेन बनकर दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप जीतेंगे.' जाफर के इस ट्वीट में शेयर की गई फोटो देखें तो रासी काफी हद तक क्लिंट ईस्टवुड जैसे नजर आते हैं.






श्रेयस ने टपकाया था रासी का कैच
गुरुवार रात को खेले गए टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण रासी का कैच छूटना रहा था. दक्षिण अफ्रीकी को जीत के लिए 29 गेंद पर 63 रन की दरकार थी. तभी 16वें ओवर में आवेश खान की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रासी वान डेर डुसैं का कैच टपका दिया. इस वक्त तक रासी 30 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे. बाद में उन्होंने 16 गेंद पर 46 रन जड़े.


सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 की लीड
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे. जवाब में मिलर (63) और रासी वान डेर डुसेन (75) की दमदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच महज 3 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें..


R Ashwin: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से दूर क्लब क्रिकेट में धमाल मचा रहे आर अश्विन, 81 रन की पारी खेल टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री


Asian Cup 2023 Qualifiers: मेजबानी में रहीं कमियां, भारत को मांगनी पड़ी कम्बोडिया से माफी