IND vs SA T20 Series: पूर्व भारतीय क्रिकेट वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 (IND vs SA 3rd T20) में अक्षर पटेल (Akshar Patel) की जगह रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को खेलते देखना चाहते हैं. उन्होंने IPL 2022 में दोनों गेंदबाजों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर यह बात कही है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टी20 मुकाबलों में अक्षर पटेल के लचर प्रदर्शन को भी उन्होंने इसका कारण बताया है.


जाफर कहते हैं, 'अक्षर पटेल कसी हुई गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. उनकी गेंदों पर बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं. इसलिए मैं सोचता हूं कि उनकी जगह रवि बिश्नोई को आजमाया जाए. एक लेग स्पिनर यहां बेहतर विकल्प होगा.' जाफर ने इस दौरान युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को भी कमजोर बताया. उन्होंने कहा, 'चहल ने IPL में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने पर्पल कैप भी जीती लेकिन इन दो मुकाबलों में उनका वह फॉर्म नहीं दिखा है.'
 
जाफर आगे कहते हैं, 'भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जरूरत है कि भारतीय स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करे ताकि इन तेज गेंदबाजों को सपोर्ट मिले. इस क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है. टी20 क्रिकेट में स्पिनर अहम भूमिका में होते हैं. अगर आप बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं, तो अंतिम पांच ओवर्स में 70-80 रन तक चले जाते है और इस सीरीज में यही हो रहा है.'


पिछले दो मैचों में एक ही विकेट हासिल कर पाए हैं अक्षर
अक्षर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में ओवर में 59 रन लुटाए हैं और महज एक विकेट हासिल कर पाए हैं. IPL के इस सीजन में भी बतौर गेंदबाज वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. वह 13 मुकाबलों में केवल 6 विकेट हासिल कर पाए थे. उनका इकोनॉमी रेट 7.47 रहा था. इसके जवाब में रवि बिश्नोई ने इस सीजन के 14 मैचों में 13 विकेट लिये थे. हालांकि उनका इकोनॉमी रेट 8.44 रहा था.


यह भी पढ़ें..


Watch: फुटबॉल मैच में चल गए लात-घूंसे, वायरल हो रहा भारत-अफगान मुकाबले का यह वीडियो


Manpreet Kaur: चार साल के डोपिंग बैन के बाद मनप्रीत कौर की दमदार वापसी, गोला फेंक में तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड