Rishabh Pant Birthday: वसीम जाफर ने मीम के जरिए खास अंदाज में दी ऋषभ पंत को जन्मदिन की बधाई, बताया क्या चाहिए उन्हें बर्थडे गिफ्ट
Rishabh Pant: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऋषभ पंत के जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में बधाई दी है.

Wasim Jaffer on Rishabh Pant Birthday: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी पंत को उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश दिया है. हालांकि उनका बर्थडे विश करने का तरीका और सभी से थोड़ा अलग रहा. दरअसल, जाफर ने पंत को बर्धडे विश करने के लिए एक मीम का इस्तेमाल किया जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
जाफर ने मीम के जरिए दी जन्मदिन की बधाई
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऋषभ पंत को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक मीम अपलोड किया. इस मीम में रोहित और पंत के बीच एक मजेदार जुगलबंदी नजर आ रही है. जाफर द्वारा अपलोड किया गया यह मीम बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मीम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं. वह पंत को जन्मदिन की बधाई देते हुए पूछते है कि क्या गिफ्ट चाहिए. इसपर पंत बैटिंग गिफ्ट में मांगते नजर आ रहे हैं.
जाफर द्वारा अपलोड किया गया यह मीम बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन मजाकिया ट्वीट और मीम सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं.
ईशा नेगी ने भी भेजा प्यारा संदेश
भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishab Pant) आज यानी 4 अक्टूबर को अपना 25 वां जन्म दिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं. इन सारी बधाईयों के बीच पंत के लिए एक खास बधाई आई है, जो उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने दी है. ईशा नेगी (Isha Negi) ने पंत को इस खास दिन पर बड़े ही खास अंदाज़ में विश किया है. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने ऋषभ पंत की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी कई सारी फोटो दिखाई दे रही हैं. इस इस वीडियो पर उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थे माय लव.’ साथ ही उन्होंने एक हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है.
यह भी पढ़ें:
Tim Paine: मैदान पर वापसी करेंगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन, टीम की ओर से आया यह बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

