भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान विराट कोहली के शतक और एमएस धोनी की अर्धशतकीय पारी की मदद से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे को 6 विकेट से जीतकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.


इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 298 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने लक्ष्य को 49.2 ओवरों में 6 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.


इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने शतक बनाकर टीम की जीत की नींव रखी, वहीं धोनी ने आखिर में कार्तिक के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. लेकिन इस दौरान मैदान का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें धोनी को बल्लेबाज़ी करने में परेशानी नज़र आए.


दरअसल बीते दिन एडिलेड का तापमान बहुत अधिक था, दिन बेहद गर्म होने की वजह से बल्लेबाज़ों को खेलने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में धोनी को खेलते वक्त सांस लेने में तकलीफ हुई और वो मैदान पर ही बैठ गए. जिसके बाद तुरंत फीज़ियो खिलाड़ी ने आकर धोनी को लिक्विड ड्रिंक दिया जिससे वो फिर से खेल सके. लेकिन धोनी ने फिर भी लंबे वक्त तक बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाई.


कार्तिक ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में ज़िक्र करते हुए कहा मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि 'मैं उन्हें सिंगल, डबल और तीन रने के लिए मजबूर कर रहा था. जिससे भी उन्हें ज्यादा परेशानी हुई. शायद अगली बार वो मेरी जगह किसी और को तरजीह देंगे.'


देखें वीडियो: