बांग्लादेश में जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी अब अपने रोमांच के चरम पर पहुंच गया है, जहां पर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी तो नहीं लेकिन उनके नक्शेकदम पर चलने वाले कई खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद जो कि इस टूर्नामेंट में छाए हुए हैं.


चिटगांव विकिंग्स टीम की कमान संभाल रहा ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी का बहुत बड़ा फैन है. इतना ही नहीं इन्होंने इसी पहचान के बूते और अपने प्रदर्शन के दम पर विश्व स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है. बीते दिन बीपीएल में अपनी टीम के लिए खेलते हुए शहज़ाद बल्ले से तो बहुत बड़ा कमाल नहीं कर सके लेकिन विकेटों के पीछे उन्होंने हूबहू धोनी के स्टाइल में बल्लेबाज़ों को ऐसा चकमा दिया कि फिर सोशल मीडिया पर उनके चर्चे तेज़ हो गए.


जी हां, कल चिटगांव विकिंग्स और ढाका डायनामाइट्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें शहज़ाद की चिटगांव ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए. इसके जवाब में खेलने उतरी ढाका की टीम के ओपनर मिज़ानुर रहमान का विकेट ही चर्चा का विषय बन गया.


दरअसल पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मिज़ानुर ने स्पिनर की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की. लेकिन ये गेंद मिस होते हुए पिछे विकेटों के आगे गिर गई. अब तक मिज़ानुर संभलकर वापस क्रीज़ में पहुंचते की शहज़ाद ने बिल्कुल धोनी के स्टाइल में विकेटों से आगे आए और गेंद को तुरंत उठाकर विकेटों को हिट कर दिया.


गेंद स्टम्प पर लगने से पहले मिज़ानुर अपना बल्ला क्रीज़ में नहीं ला सके और वो आउट होकर वापस लौट गए. फैंस को अधिक अचंभा इस वीडियो को देखकर इसलिए भी है क्योंकि शहज़ाद धोनी जितने फिट नहीं हैं लेकिन धोनी के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने बेहद ही शानदार रन-आउट कर दिया.


देखें वीडियो: 






बाद में शहज़ाद की टीम चिटगांव ने इस मैच को 11 रनों से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. शहज़ाद की कप्तानी में उनकी टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 10 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.