Pakistan vs Afghanistan: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा उलटफेर किया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत है. इस जीत के बाद अफगान खिलाड़ी झूम उठे. हालांकि, मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से उनकी जमकर तारीफ हो रही है. 


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान से हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने अफगानी ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को अपना बैट गिफ्ट में दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 




ऐसे मिली पाकिस्तान को करारी हार


चेन्नई में पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद अब्दुल्ला शफीक 58 और कप्तान बाबर आजम 74 की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने शानदार आगाज किया. अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 130 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. 


रहमनुल्लाह गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि इब्राहिम जादरान को हसन अली ने आउट किया. इब्राहिम जदरान ने 113 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. अफगान टीम को दूसरा झटका 190 रनों के स्कोर पर लगा.


इसके बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी और रहमत शाह ने जिम्मेदारी संभाली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 96 रनों की पार्टनरशिप हुई. रहमत शाह ने 84 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्का लगाया. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने 45 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. दोनों अफगानिस्तान को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. 


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: क्या बाबर आजम अलग-थलग पड़ गए हैं? पाकिस्तानी टीम में हाथापाई! PCB ने तोड़ी अपनी चुप्पी