IND vs SL: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryuakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया. उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.16 का रहा. सूर्या की इस दर्शनीय पारी पर सभी ने अपने-अपने रिएक्शन दिए. इसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी शामिल रहे. उन्होंने सूर्या की ताबड़तोड़ पारी के बाद अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की. कोहली की इस स्टोरी को देख सूर्या हैरान रहे गए. उनकी इस हैरानी का वीडियो बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया.


कोहली की स्टोरी देख हैरान हुए सूर्या


बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो सूर्या फैंस का प्यार बटोरते हुए ड्रेसिंग रूम के अंदर आते हैं. फिर वो एक कुर्सी पर आकर बैठते हैं और अपने इंस्टाग्राम के मैसेज चेक करने लगते हैं. मैसेज देखते हुए उन्हें विराट कोहली की स्टोरी दिखाई देती है. कोहली की स्टोरी को देख वो कहते हैं, ‘बावा...किसने डाला ये स्टोरी.’ वो आगे कहते हैं कि भाऊ मज़ा आ गया. फिर वो विराट कोहली को उनकी इस स्टोरी पर रिप्लाई करते हुए लिखते हैं, ‘भाऊ बहुत सारा प्यार...जल्दी मिलते हैं. इस वीडियो में सूर्या और कोहली के बीच का प्यार साफ तौर पर दिखाई दिया. 


इसके बाद सूर्या बाहर जाते हैं, जहां फैंस उन पर बहुत सारा प्यार लुटाते हैं. इसके बाद होटेल पहुंचकर वो अपनी ताबतोड़ पारी को केक काटकर सेलिब्रिट करते हैं. फिर अपने होटेल रूम में सुकून से बैठकर सभी का शुक्रिया अदा करते हैं. 






 टी20 इंटरनेशनल में जड़ा तीसरा शतक


सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. इस शतक के साथ वो भारत के लिए तीन शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने. उनका यह शतक भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज़ शतक रहा. फिलहाल रोहित शर्मा सर्वाधिक 4 शतकों से साथ नंबर पर वन पर मौजूद हैं. वहीं सबसे तेज़ शतक लगाने में भी वो अव्वल नंबर पर हैं.


 


 


ये भी पढ़ें...


इस साल टूट सकते हैं इंटरेनशनल क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के बेहद करीब हैं कोहली-बाबर