पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडियेटर की तरफ खेलने वाले अकमल सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 20 सेकेंड के एक वीडियो में अकमल पाकिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन करने की बात कहते हुए नजह आ रहे हैं. हालांकि अकमल ने तुरंत ही खुद को ठीक करते हुए आईपीएल की जगह पीएसल कहा.
20 सेकेंड के इस वीडियो में अकमल ने कहा, 'जाहिर सी बात है क्वेटा की टीम कराची आई हुई है और हम अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हैं. और क्राउड जितना भी सपोर्ट करेगा हमारी टीम को टीम उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेगी और क्राउड इसी तरीके से हर टीम को सपोर्ट करेगा तो अगला आईपीएल सॉरी पीएसएल यहीं पर होगा.'
आपको बता दें पाकिस्तान सुपर लीग का यह चौथा सीजन है. सुरक्षा कारणों की वजह से पीएसएल का अधिकतर मैच में यूएई में खेला गया है और टूर्नामेंट का आखिरी चरण सात मार्च से पाकिस्तान में खेला जा रहा है.
पाकिस्तान में पीएसएल का मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इससे पहले लाहौर में भी पीएसल के कुछ मैच खेले जाने थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से अब सभी मैच कराची में खेले में ही खेले जाएंगे.