WATCH: एलिस्टर कुक की विदाई के मौके पर रोने लगे जेम्स एंडरसन
एलिस्टर कुक के आखिरी टेस्ट में उन्हें जीत के साथ विदाई देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी की आंखें नम थीं. लेकिन जिस एक खिलाड़ी को कुक की विदाई का सबसे ज्यादा दुख था वो कोई और नहीं बल्कि जेम्स एंडरसन थे.
एलिस्टर कुक के आखिरी टेस्ट में उन्हें जीत के साथ विदाई देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी की आंखें नम थीं. लेकिन जिस एक खिलाड़ी को कुक की विदाई पर सबसे ज्यादा भावुक देखा गया वो कोई और नहीं बल्कि जेम्स एंडरसन थे.
एंडरसन ने जब टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया उसके लगभग तीन साल बाद कुक को टेस्ट टीम में जगह मिली थी. लेकिन कुक ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसी बुलंदियों को छुआ कि एंडरसन लंबे वक्त तक कुक की कप्तानी में खेले.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कुक यह विकेट देखने के लिये मैदान पर थे. जब उन्होंने (केएल राहुल और ऋषभ पंत) साझेदारी निभायी तो लग रहा था कि वे लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे. मेरा काम एक छोर संभाले रखना था. हमने नयी गेंद ली और मुझे यह विकेट लेने का मौका मिला.’’
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 11, 2018
कुक की विदाई वाला टेस्ट एंडरसन के लिए भी बेहद खास रहा क्योंकि वो इस टेस्ट के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. एंडरसन ने अपने 143वें मैच में 564 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा दिया.
एंडरसन के बाद कुक ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि जिमी को मैक्ग्रा से आगे निकलते देखना शानदार था.
कुक ने कहा, "आज का प्रदर्शन यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट कितना मुश्किल हो सकता है. जिमी (एंडरसन) को मैक्ग्रा से आगे निकलते देखना शानदार था. इंग्लैंड के महान क्रिकेटर के साथ खेलने मेरे लिए सम्मान की बात है."