एश्टन एगर दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में हैट्रिक लिया. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में एगर ने ये कारनामा किया. लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 197 रनों को चेस कर रही थी जहां टीम सिर्फ 89 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.

उन्होंने पूर्व प्रोटियाज कप्तान फाफ डुप्लेसिस, एंडिल फेहलुकवेओ और डेल स्टेन को बैक-टू-बैक गेंद पर आउट किया. डुप्लेसी केन रिचर्डसन के हाथों लपके गए. एगर ने फेहलुकवेओ को एलबीडब्ल्यू और स्टेन को स्लिप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के हाथों लपकवाया. 2007 के पहले टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हैट-ट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के बाद इस प्रारूप में हैट्रिक लेने वाले एगर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. सलामी जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई. द.अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन फॉफ डुपलेसी (24) ने बनाए. एश्टन एगर को पांच विकेट मिले. एगर ने अपने चार ओवर में 5/24 के आंकड़े दर्ज किए, दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 89 रनों पर ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 107 रन से जीत हासिल की.