Watch: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, ICC ने करार दिया ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’
Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने एक शानदार कैच पकड़ा. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![Watch: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, ICC ने करार दिया ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ Watch Australia Grace Harris amazing catch Women’s T20 World Cup 2023 ICC declare Catch of The Tournament video Watch: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, ICC ने करार दिया ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/7212533736db7da2545fce5038cb55801676631368864582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women’s T20 WC, Catch of The Tournament: इन दिनों खेले जा रहे वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसे खुद आईसीसी ने ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ कहा है. यह कैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पकड़ा.
2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप का 11वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रींलका के बीच खेला गया. इस मैच में फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने इस कैच को लपका. उन्होंने श्रीलंकाई कैप्टन चमारी अटापट्टू को चलता किया.
आईसीसी ने बताया ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’
इस कैच का वीडियो आईसीसी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हैरिस इस कैच के लिए मिड ऑन से भागती हुई आईं डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया. आईसीसी ने इस कैच के वीडियो पर ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट?’ लिखा. हैरिस का यह कैच देखते ही बन रहा था. इस कैच के ज़रिए श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू महज़ 16 रन बनाकर पेविलयन लौट गईं.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी में दिखी दम
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने विरोधी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज़ 112 रन ही बनाने दिए. इसमें मेगन शूट ने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शानदार कैच लेने वाली ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट चटकाए. वहीं एलिस पेरी और जॉर्जिया वेयरहम के हाथ 1-1 सफलता लगी.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग ने जिताया मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच को बिना कोई विकेट गंवाए ही अपने नाम कर लिया. टीम ने रनों का पीछा करते हुए 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें बेथ मूनी ने 56 और एलिसा हीली ने 54 रनों की पारी खेली. बेथ मूनी की इस पारी में 7 चौके शामिल रहे, जबकि एलिसा हीली ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा.
ये भी पढ़ें...
Women's T20 World Cup: विश्व कप में छाईं विदेशी बॉलर, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)