AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 182 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ शानदार लय में दिखाई दिए. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अफ्रीकी बल्लेबाज़ डी ब्रुइन को धमकी देते हुए दिखाई दिए. दरअसल, स्टार्क ने डी ब्रुइन को क्रीज़ से निकलने को लेकर चेतावनी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अपनी क्रीज़ में रहो
स्टार्क ने डी ब्रुइन को गेंदबाज़ी के दौरान चेतावनी देते हुए कहा, “अपनी क्रीज़ में रहो, यह उतना मुश्किल नहीं है!” इस दौरान टेम्बा बवुमा स्ट्राइक पर थे और डी ब्रुइन 25 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. स्टार्क ने धमकी देते हुए कहा कि अगर आप बार-बार क्रीज़ से निलकेंगे तो मैं आपको आउट कर दूंगा.
स्टार्क ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात करते हुए कहा, “आपने देखा कि वह कितनी दूर था. यह बिल्कुल मिकी ले रहा है. वह मेरे गेंद फेंकने से पहले ही निकल रहा था. वह विकेट से एक मीटर नीचे आगे था. मैंने उसे कई चेतावनियां दीं. अगर वो लगातार ऐसा करता रहता तो मैं उसे आउट कर देता.”
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज़
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली. गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकटों से जीत दर्ज की थी. वहीं, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 182 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने शानदार दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 200 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने भी शतकीय पारी को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें...