Watch: लिट्टन दास ने मोहम्मद सिराज से की छेड़छाड़, अगली ही गेंद पर किया बोल्ड! किंग कोहली ने दिया जवाब, वीडियो वायरल
Mohammed Siraj and Litton Das: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और बांग्लादेशी बल्लेबाज़ लिट्टन दास के बीच कुछ गरमा-गर्मी देखने को मिली.
![Watch: लिट्टन दास ने मोहम्मद सिराज से की छेड़छाड़, अगली ही गेंद पर किया बोल्ड! किंग कोहली ने दिया जवाब, वीडियो वायरल Watch: Bangladesh player Litton Das try to molests Mohammed Siraj he bowled him on next and gave epic reaction see video Watch: लिट्टन दास ने मोहम्मद सिराज से की छेड़छाड़, अगली ही गेंद पर किया बोल्ड! किंग कोहली ने दिया जवाब, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/b3bbe9489357cf21d872679cce97d3c61671119586463582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Siraj and Litton Das: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब तक काफी रोमांचक रहा. इस मैच में एक ऐसा वाक़या भी देखने को मिला, जिसमें विराट कोहली का पुराना रूप दिखाई दिया. बल्लेबाज़ी के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी लिट्टन दास ने मोहम्मद सिराज से कुछ छेड़छाड़ की. इसका जवाब सिराज ने अपने अंदाज़ में दिया. उन्होंने लिट्टन दास को अगली ही गेंद पर बोल्ड मार दिया. बोल्ड होने के बाद विराट कोहली भी लिट्टन दास पर पुराने अंदाज़ में रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लिट्टन दास को छेड़छाड़ पड़ी महंगी
दरअसल, पारी के 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज और लिट्टन दास के बीच कुछ माहौल गर्म हुआ. सिराज ने पहली गेंद फेंकी. इसके बाद उन्होंने लिट्टन दास से कुछ कहा. इसके जवाब में लिट्टन दास ने कान पर हाथ रखते हुए इस तरह का रिएक्शन दिया, जैसे उन्हें सिराज की बात नहीं सुनाई दी. बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ऐसी प्रतिक्रिया देते सिराज की ओर बढ़े. फिर इसकी अलगी ही गेंद पर सिराज ने बोल्ड कर लिट्टन दास को चलता किया.
बोल्ड मारने के बाद सिराज ने मुंह पर उंगली रखकर अपने ही अंदाज़ में लिट्टन दास के विकेट को सेलिब्रेट किया. इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस विकेट पर लिट्टन दास के अंदाज़ में कान पर हाथ रखकर रिएक्शन दिया. किंग कोहली के इस रिएक्शन ने सभी का दिल जीत लिया. इस अंदाज़ में कोहली का पुराना रूप दिखाई दिया. विराट फील्ड पर काफी अग्रेसिव रूप में दिखाई देते हैं. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी लिट्टन दास की तरह कान पर हाथ रखकर रिएक्ट किया.
𝙎𝙞𝙧𝙖𝙟 𝙝𝙖𝙨 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙨𝙩 𝙡𝙖𝙪𝙜𝙝
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 15, 2022
The speedster was difficult to contain as he rattled @LittonOfficial's stumps, eventually picking up 3 before the end of Day 2 🤩🔥
Rate @mdsirajofficial's bowling effort from 1️⃣-1️⃣0️⃣?#BANvIND #SonySportsNetwork #MohammedSiraj pic.twitter.com/kdEt38w0ls
लय में दिखे सिराज
मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना दबादबा कायम रखा. इसमें मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके. उन्होंने 9 ओवरों में 14 रने देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 और उमेश याद ने एक विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें...
Watch: बांग्लादेश के खिलाफ शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)