Watch: बेन स्टोक्स ने 9 महीने बाद पकड़ी गेंद और रोहित शर्मा के उड़ा दिए होश, देखिए कैसे 'हिटमैन' हुए बोल्ड
Ben Stokes: टेस्ट क्रिकेट में आज से पहले बेन स्टोक्स ने पिछले साल जून में गेंदबाजी की थी. करीब 9 महीने बाद आज उन्होंने गेंद पकड़ी और पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया.
![Watch: बेन स्टोक्स ने 9 महीने बाद पकड़ी गेंद और रोहित शर्मा के उड़ा दिए होश, देखिए कैसे 'हिटमैन' हुए बोल्ड Watch Ben Stokes bowled after 9 months Rohit Sharma was blown away see how Hitman got bowled viral video Watch: बेन स्टोक्स ने 9 महीने बाद पकड़ी गेंद और रोहित शर्मा के उड़ा दिए होश, देखिए कैसे 'हिटमैन' हुए बोल्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/f99bc7dd39478b3ec959ba66f9aa323d1709889832574143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ben Stokes Bowled Rohit Sharma Video: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले ही 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में भी काफी मज़बूत स्थिति में है. हालांकि, धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सुर्खियों में हैं. वह बल्ले से तो कोई कमाल नहीं कर सके, लेकिन गेंदबाजी की वजह से चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल, इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी की. वह लंबे वक्त से बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे थे. इस सीरीज के चार टेस्ट मैचों में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. आज करीब 9 महीने बाद जब उन्होंने गेंद फेंकी तो पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. टेस्ट क्रिकेट में आज से पहले बेन स्टोक्स ने पिछले साल जून में गेंदबाजी की थी. करीब सात महीने बाद आज उन्होंने गेंद पकड़ी और पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया.
Ben Stokes gets a wicket on the first ball.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2024
- What a start by Stokes.pic.twitter.com/4BldFtY2iz
भारत की पकड़ में है पाचंवां टेस्ट
इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर ही ढेर हो गई. कप्तान बेन स्टोक्स शून्य पर आउट हुए. वहीं खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 400 रनों के करीब है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया इस मैच को पारी के अंतर से जीत सकती है.
रोहित और गिल ने जड़े शतक
धर्मशाला टेस्ट में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े. रोहित ने 162 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 103 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 150 गेंद में 12 चौके और 5 छक्कों के साथ 110 रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने सिर्फ 60 गेंद में 56 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें :
IND vs ENG: शुभमन गिल के दुश्मन बन गए हैं जेम्स एंडरसन? अब तक 6 बार कर चुके हैं आउट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)