एक्सप्लोरर
Advertisement
BBL में बना इतिहास, एक ही दिन में राशिद खान और हैरिस राउफ ने ली हैट्रिक
राशिद की हैट्रिक के बावजूद एडिलेड स्टाइकर्स को इस मैच में सडनी सिक्सर्स के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टी-20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज राशिद ने अब तक 200 टी-20 मैचों में 284 विकेट चटकाए हैं.
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने टी-20 करियर में तीसरी बार हैट्रिक लेने का गौरव हासिल किया है. राशिद ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में बुधवार को सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्टाइकर्स के बीच खेले गए टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ये दिन बीबीएल इतिहास में इसलिए भी गिना जाएगा क्योंकि राशिद के अलावा यहां हैरिस राउफ ने भी हैट्रिक ली. यानी की एक ही दिन में दो- दो हैट्रिक देखने को मिली.
उन्होंने एडिलेड स्टाइकर्स की ओर से खेलते हुए अपने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिडनी सिक्सर्स के कप्तान जेम्स विंसे (27), छठी गेंद पर जैक एडवर्ड (0) और 12वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क (16) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
🗣️ Rashid Khan's got a hat-trick on Josh Hazlewood's birthday! #BBL09 pic.twitter.com/4alJfpWzCY
— KFC Big Bash League (@BBL) January 8, 2020
राशिद की हैट्रिक के बावजूद एडिलेड स्टाइकर्स को इस मैच में सडनी सिक्सर्स के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टी-20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज राशिद ने अब तक 200 टी-20 मैचों में 284 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम 45 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 84 विकेट दर्ज हैं.
An iconic BBL moment.
Enjoy Haris Rauf's hat-trick! #BBL09 pic.twitter.com/Qm8iYrIRfA
— KFC Big Bash League (@BBL) January 8, 2020
दूसरे हैट्रिक की अगर बात करें तो हैरिस राउफ मेलबर्न स्टार्स के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने बीबीएल में हैट्रिक ली है. राउफ ने इस दौरान 3 बल्लेबाजों को तो आउट किया ही साथ में 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए. मेलबर्न स्टार्स ये अंत में ये मैच जीत गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion