अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने टी-20 करियर में तीसरी बार हैट्रिक लेने का गौरव हासिल किया है. राशिद ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में बुधवार को सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्टाइकर्स के बीच खेले गए टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ये दिन बीबीएल इतिहास में इसलिए भी गिना जाएगा क्योंकि राशिद के अलावा यहां हैरिस राउफ ने भी हैट्रिक ली. यानी की एक ही दिन में दो- दो हैट्रिक देखने को मिली.

उन्होंने एडिलेड स्टाइकर्स की ओर से खेलते हुए अपने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिडनी सिक्सर्स के कप्तान जेम्स विंसे (27), छठी गेंद पर जैक एडवर्ड (0) और 12वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क (16) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.


राशिद की हैट्रिक के बावजूद एडिलेड स्टाइकर्स को इस मैच में सडनी सिक्सर्स के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टी-20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज राशिद ने अब तक 200 टी-20 मैचों में 284 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम 45 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 84 विकेट दर्ज हैं.


दूसरे हैट्रिक की अगर बात करें तो हैरिस राउफ मेलबर्न स्टार्स के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने बीबीएल में हैट्रिक ली है. राउफ ने इस दौरान 3 बल्लेबाजों को तो आउट किया ही साथ में 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए. मेलबर्न स्टार्स ये अंत में ये मैच जीत गया.