Video: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने कैंसर और हॉर्ट अटैक को दी मात, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स हार्ट अटैक और कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कीवी ऑलराउंडर ने हार्ट अटैक और कैंसर को हरा दिया है.
![Video: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने कैंसर और हॉर्ट अटैक को दी मात, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो WATCH Chris Cairns make MIRACLE RECOVERY following heart-attack, spinal stroke & bowel cancer video goes viral on social media Video: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने कैंसर और हॉर्ट अटैक को दी मात, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/4628ce6ae95c7cb24234be393b0fa3a21673185325727428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chris Cairns Video: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पिछले दिनों न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स हार्ट अटैक से जूझ रहे थे. इसके अलावा यह पूर्व खिलाड़ी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी ग्रसित था, लेकिन अब उन्होंने हॉर्ट अटैक और कैंसर को हरा दिया है. क्रिस क्रेन्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूर्व कीवी ऑलराउंडर पैरालेसिस के बाद खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की टीम का शुक्रिया अदा किया. क्रिस क्रेन्स को साल 2021 के अगस्त महीने में हॉर्ट अटैक आया था.
क्रिकेट मैदान के बाद रियल लाइफ में दिखा क्रिस केंस का जज्बा
क्रिस केंस अपने जमाने में बैट और गेंद से क्रिकेट फील्ड पर संघर्ष करते थे. इस ऑलराउंडर के जज्बे ने कई बार न्यूजीलैंड को मैदान पर जीत दिलाई, लेकिन अब इस ऑलराउंडर के लड़ने का जज्बा निजी जीवन में दिखा. उन्होंने हॉर्ट अटैक और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हरा दिया है. वहीं, बीमारी को मात देने के बाद ऑलराउंडर ने हॉलीडे पर जाने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने मलेशिया को चुना है. क्रिस केंस हॉलीडे मनाने मार्च में मलेशिया जाएंगे.
Huge year ahead…excited to continue working with @keeogo to push my recovery as far it can go. First international trip planned for March….off to Malaysia with the @keeogo team. Can’t wait. Massive thank you to Andrew Pearce and AI Medical International also. Let’s get it! 💪 pic.twitter.com/y9L2yxTv4a
— Chris Cairns (@chriscairns168) January 8, 2023
सिडनी में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे क्रिस केंस
क्रिस केंस को साल 2021 के अगस्त महीने में हॉर्ट अटैक के बाद सिडनी में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. वहीं, इसके बाद वह हॉर्ट अटैक का शिकार हो गए थे. हालांकि, पूर्व ऑलराउंडर वक्त के साथ बेहतर होते गए. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर लगातार देते रहे. इसके अलावा पिछले दिनों 25 दिसंबर के दिन क्रिस केंस ने अपनी फैमली के साथ क्रिसमस डे सेलीब्रेट किया. बहरहाल, क्रिस केंस ने ट्वीट कर स्वस्थ्य होने की बात कही है. यह दुनियाभर के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है.
ये भी पढ़ें-
सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने की हुई मांग, पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा- यही सही समय है...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)