चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने चेन्नई को 46 रनों के बड़े अंतर से हराकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. लेकिन इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते वक्त चेन्नई सुपर किंग्स की इकलौती उम्मीद मुरली विजय नज़र आ रहे थे. लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसके बाद उस पर भी विवाद खड़ा हो गया.
दरअसल मुंबई से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए. सिर्फ मुरली विजय ही इकलौते ऐेसे बल्लेबाज़ नज़र आए जिन्होंने संभलकर खेला और टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की.
पारी का 12वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका और उनके इस ओवर चौथी गेंद पर विजय ने कट शॉट खेला जो की सीधे पॉइंट में खड़े फील्डर के पास चली गई. लेकिन ये गेंद बिल्कुल ज़मीन के पास से फील्डर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ी. जिसे देखने पर ये साफ नहीं हो पा रहा था कि ये एक क्लीन कैच है.
फील्ड अंपायर नाइजेल लॉन्ग ने सॉफ्ट सिग्नल आउट के साथ तुरंत इसके बाद इसका फैसला लेने के लिए थर्ड अंपायर को जिम्मेदारी सौंपी. जिन्होंने बाद में इसे आउट करार दिया. लेकिन अगर उस पल विजय आउट नहीं होते तो फिर मैच का नतीजा बदल भी सकता था.
देखें ये वीडियो:
इस मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 155 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 17.4 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.