WATCH CSK vs SRH: एमएस धोनी ने एक बार फिर दिखाया 'मैजिकल ग्लव्स' का जलवा
इस मैच में भी धोनी ने एक बार फिर से अपने मैजिकल ग्लव्स का जादू सबको दिखा दिया.
![WATCH CSK vs SRH: एमएस धोनी ने एक बार फिर दिखाया 'मैजिकल ग्लव्स' का जलवा watch csk vs srh cant mess with ms dhonis magic hands WATCH CSK vs SRH: एमएस धोनी ने एक बार फिर दिखाया 'मैजिकल ग्लव्स' का जलवा](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-design-2019-04-24T073147.275.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शेन वाटसन (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.
इस शानदार जीत में शेन वॉटसन की पारी की तो जमकर तारीफ हो ही रही है. लेकिन इस मैच में भी धोनी ने एक बार फिर से अपने मैजिकल ग्लव्स का जादू सबको दिखा दिया. हैदराबाद की टीम को बेयरस्टो के झटके के बाद डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने सहारा दिया और टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने लगे.
लेकिन जब धोनी का कोई दांव काम नहीं कर पाया तो उन्होंने पारी के 14वें ओवर में हरभजन सिंह को उनका आखिरी ओवर सौंपा. भज्जी ने यहां पर अपनी फिरकी गेंद से डेविड वॉर्नर को चकमा दे दिया. और इतना ही नहीं विकेटों के पीछे खड़े धोनी ने एक बार फिर से अपनी सुपरफास्ट स्टम्पिंग का जलवा दिखाया और वॉर्नर के क्रीज़ में वापस आने से पहले ही उन्हें चलता कर दिया.
ये विकेट चेन्नई के लिहाज़ से बेहद ज़रूरी था क्योंकि जिस समय वॉर्नर आउट हुए तो हैदराबाद का स्कोर 13.2 ओवरों में 120 रन था और उन्होंने महज़ एक विकेट ही खोया था. जबकि वॉर्नर 57 और मनीष पांडे 60 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
धोनी के दस्तानों के इस कमाल को देखकर एक बार फिर से फैन्स मान गए कि धोनी का किसी के पास भी कोई जवाब नहीं है.
देखें वीडियो:
हरभजन सिंह ने इस मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 39 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)