WATCH: विकेटकीपर के बाहर जाने पर मिलर ने की शानदार कीपिंग, डू प्लेसिस बोले-'एमएसडी'
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में. जब विकेटकीपिंग करते स्टार डेविड मिलर को उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने एमएस धोनी कहकर पुकारा.
23 साल की उम्र से भारतीय टीम के लिए विकेटों के पीछे जिम्मेदारी संभाल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कीपिंग में अब भी वैसे ही फुर्ती है. धोनी की उम्र अब 37 को पार कर गई है लेकिन फिर भी विकेटों के पीछे उनकी फुर्ती का कोई जवाब नहीं है. धोनी हर मैच में विकेटों के पीछा ऐसा कमाल करते हैं कि उनकी तारीफ भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट में भी होती रही है.
ऐसे में अब वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज अपनी टीम के कीपर्स को भी धोनी के नाम से बुला रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कैद हुई कल के दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में. जब विकेटकीपिंग करते स्टार को उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने एमएस धोनी कहकर पुकारा.
जी हां, बीते दिन दूसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम जब 253 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तब पारी के 32वें ओवर में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में टीम के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने विकेटों के पीछे कीपिंग का जिम्मा संभाला. यहां वो कीपिंग गल्व्स पहनकर कीपिंग के लिए तुरंत तैयार हो गए.
ओवर था स्पिनर इमरान ताहिर के हाथ में, ताहिर ने गेंदबाज़ी की इस ओवर की सभी गेंदों पर मिलर ने शानदार विकेटकीपिंग की. जबकि ओवर की चौथी गेंद पर तो उन्होंने ताहिर की बाहर जाती गेंद को बेहद फुर्ती से कलेक्ट किया और इतनी तेज़ी से बेल्स उड़ाए कि कॉमेंटेटर से लेकर खुद कप्तान डू प्लेसिस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
डू प्लेसिस ने मिलर की शानदार कीपिंग देख कहा, 'एमएसडी'. यानि कि उन्होंने उन्हें इशारा दिया कि वो एमएस डी की तरह शानदार कीपिंग कर रहे हैं.
देखें वीडियो:
This is dope 🔥 #faf mocking #miller as #MSD 🤣 when he is trying to stump @ChennaiIPL #thala thala than ya@RusselArnold69 @russcsk @Cricprabhu @CricSuperFan @CSKFansOfficial @SirJadeja
— TROLL MAMA 🗯 (@SrinimamaTrolls) March 7, 2019
pic.twitter.com/eoPBm2F9c3
आपको बता दें कि डू प्लेसिस और इमरान ताहिर दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.