Watch: जोश टंग की घातक स्विंग के सामने बेबस नज़र आए डेविड वॉर्नर, वीडियो में देखिए कैसे हुए बोल्ड
ENG vs AUS 2nd Test: अपना पहला टेस्ट खेल रहे जोश टंग ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन शानदार गेंदबाजी की. उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद उन्होंने डेविड वॉर्नर को भी बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
Josh Tongue Bowled David Warner Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का यह फैसला शुरुआती डेढ़ घंटे गलत साबित होता दिख रहा था, लेकिन फिर जैसे ही गेंद युवा जोश टंग को सौंपी गई, उन्होंने मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे जोश टंग ने पहले उस्मान ख्वाजा को आउट किया. ख्वाजा को टंग ने शानदार गेंद पर बोल्ड आउट किया. फिर इसके कुछ देर बाद तेजी से रन बना रहे डेविड वॉर्नर भी जोश टंग के आगे बेबस नज़र आए.
What a ball from Tongue.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023
One of the best ball of Ashes 2023!!!pic.twitter.com/C7unSmb1WN
जोश टंग ने घातक स्विंग गेंद पर वॉर्नर को चारों खाने चित्त कर दिया. टंग की बेहतरीन स्विंग गेंद पर वॉर्नर बोल्ड हो गए. इस गेंद ने उन्हें हैरानी में डाल दिया. बोल्ड होने के बाद उनका रिएक्शन भी देखने लायक था. वॉर्नर को बोल्ड होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इससे पहले उस्मान ख्वाजा जोश टंग की गेंद को लीव करते हुए बोल्ड हुए. दरअसल, ख्वाजा को लगा था कि गेंद विकेट से काफी बाहर जाएगी, लेकिन बॉल स्विंग होकर अंदर आ गई और ख्वाजा बोल्ड आउट हो गए.
First Ashes wicket secured 🔒
— England Cricket (@englandcricket) June 28, 2023
Masterful from Josh Tongue ✨ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/pS963Awgop
बता दें कि डेविड वॉर्नर 88 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की बदौलत 66 रन बनाकर आउट हुए. वहीं उस्मान ख्वाजा ने 70 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें-
Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले अचानक क्यों ऋषभ पंत ने बदली अपनी डेट ऑफ बर्थ? यहां जानें कारण