WATCH: बिना मौका दिए एमएस धोनी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को किया स्टम्प आउट
आज एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे एक बार फिर से विकेटों के पीछे अपनी ऐसी फुर्ती दिखाई कि भारत को विकेट मिल गया.
हर नए दिन के साथ जो और निखरे उसे एमएस धोनी कहा जाए तो किसी को शंका नहीं होगी. जी हां, आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में धोनी ने अपनी फुर्ती का ऐसा नमूना पेश किया कि युवा से युवा विकेटकीपर उनके इस प्रदर्शन को देश शर्मा जाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 236 रन बनाए. ये स्कोर और भी बड़ा हो सकता था अगर धोनी सही वक्त पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को स्टम्प कर वापसी पवेलियन में नहीं भेजते तो.
दरअसल कुलदीप यादव की गेंद पर पीटर लगातार आगे बढ़कर उन्हें खेलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब वो एक बार फिर से आगे बढ़े तो कुलदीप ने हलकी गेंद छोड़ी जो कि उनके बल्ले और पैड के बीच में से स्विंग होते हुए धोनी के दस्तानों में आ गई. लेकिन धोनी विकेटों के पीछे हों तो बल्लेबाज़ के लिए कोई मौका नहीं होता.
उन्होंने तुरंत गेंद को कलेक्ट किया और मिना सेकेंड गंवाए बेल्स उड़ा दिए और फिर हैंड्सकॉम्ब को वापस लौटना पड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 30 गेंदों में 19 रन बनाए.
देखें वीडियो:
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता लेकिन उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक और मैक्सवेल की 40 रनों की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नहीं कर सका. उनकी पूरी टीम 50 ओवरों में 7 विकेट पर 236 रन ही बना सकी.