आईपीएल में कई बार अपने बल्ले से अपनी टीम को मैच जिताने वाले ड्वेन ब्रावो की काबीलियत से सभी वाकिफ है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कई लोग ऐसा कहने लगे थे कि अब ब्रावो को क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. लेकिन अब एक बार फिर से ब्रावो ने अपने आलोचकों को ये जवाब दे दिया है कि आखिर क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.


बीते रविवार सेंट किट्स और ट्रिनबागो के बीच मुकाबले में ब्रावो ने एक ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर विरोधी टीम को पस्त कर दिया.


ब्रावो पारी के 17वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए और तुरंत एक रन लेकर खाता खोल लिया. लेकिन इसके बाद पारी के 19वें ओवर में जो तूफान आने वाला था उसके बारे में किसी को भी नहीं पता था.


सेंट किट्स के कप्तान ने अलज़ारी जोसेफ को पारी का 19वां ओवर सौंपा. उनके ओवर की पहली गेंद को पुल करने की कोशिश में ब्रावो मिस कर गए. लेकिन इसके बाद जो होना था वो गेंदबाज़ के लिए बेहद खतरनाक थी. जी हां, इस ओवर की बाकी बची पाचों को गेंदों को ब्रावो ने छक्कों के लिए पहुंचा दिया. उनके बल्ले से निकला हर शॉट सीधे बाउंड्री को पार करता चला गया.


ब्रावो ने महज़ 11 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 199 रन बनाए.


इसके जवाब में खेलने आई सेंट किट्स की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 46 रन पीछे रह गई.


ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम इस साल सीपीएल में जीत के रथ पर सवाल है. उन्होंने अब तक खेले कुल 7 मुकाबलों में से 5 मैच जीते हैं और वो अंकतालिका में 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. 


देखें वीडियो: