Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक जो रूट की बल्लेबाजी देखने के बाद क्रिकेट के हर फैन को आनंद आ जाता है, फिर चाहे वो किसी विपक्षी टीम का ही फैन क्यों ना हो. जो रूट अपने क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो ज्यादातर डीप स्क्वॉर लेग से डीप मिड विकेट की बीच विकेट के पीछे रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.
जो रूट के बचपन का वीडियो
30 दिसंबर, 2023 को 33 साल पूरे करने वाले जो रूट की इतनी शानदार टाइमिंग वाली बल्लेबाजी के लिए उन्हें बेशुमार मेहनत, लगन और अभ्यास करना पड़ा है. जो रूट का यह अभ्यास 5-10 साल से नहीं बल्कि बचपन से चलता आ रहा है. हाल ही में जो रूट के बचपन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से जो रूट भी ठीक वैसी ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसा कि वह अब बड़े और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के 10 साल बाद खेलते हुए दिखाई देते हैं.
जो रूट का वीडियो काफी शानदार रहा है. वह बचपन में भी बेहतरीन टाइमिंग और प्लेसमेंट के साथ बल्लेबाजी करते और अलग-अलग दिशा में शॉट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए हम आपको जो रूट का यह वायरल वीडियो दिखाते हैं.
जो रूट का अंतरराष्ट्रीय करियर
जो रूट का टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में डेब्यू भारत के खिलाफ और भारत में ही हुआ था. रूट ने 135 टेस्ट मैचों की 247 पारियों में 50.29 की औसत से 11,416 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान रूट का बेस्ट स्कोर 254 रन का है.
वनडे फॉर्मेट में रूट ने कुल 171 मैच खेले हैं, जिनकी 160 पारियों में 47.60 की औसत, और 86.77 की स्ट्राइक रेट से कुल 6522 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने कुल 16 शतक, और 39 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रनों का रहा है.
जो रूट ने टी20 फॉर्मेट में भी 32 मैचों की 30 पारियों में 35.72 की औसत, और 126.30 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने 5 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रनों का है.