Gautam Gambhir Reaction When Crowd Was Teasing Him: भारत बनाम नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला इस समय कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मैच के दौरान जब गंभीर ग्राउंड से अंदर जा रहे तो उस समय दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर गंभीर ने गुस्से में रिएक्शन देते हुए मिडिल फिंगर दिखाई.


गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच में साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दौरान मुकाबले में शुरू हुई लड़ाई से दोनों के आपसी रिश्ते खराब हो गए थे. इसके बाद आईपीएल के 16वें सीजन में भी गंभीर और कोहली के बीच आईपीएल मैच के बाद काफी कहासुनी मैदान पर देखने को मिली थी. कोहली जहां उस मैच में आरसीबी टीम से खेल रहे थे, तो वहीं गंभीर लखनऊ टीम के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे.


अब इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गंभीर की जमकर आलोचना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जब विराट कोहली मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, तब उनके प्रदर्शन को लेकर गंभीर ने जमकर आलोचना करने के साथ शॉट के चयन पर भी सवाल उठाए थे.






नेपाल ने भारत को दिया 231 रनों का लक्ष्य


भारत और नेपाल के बीच मुकाबले को लेकर बात की जाए तो नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 50 ओवरों में 231 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 3-3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: PCB चीफ ने एशिया कप के मैच पाकिस्तान शिफ्ट करने के लिए जय शाह से लगाई गुहार, जानें लेटेस्ट अपडेट