Watch: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हरभजन की फिरकी पर चकमा खा गए क्रिस गेल, देखें कैसे बिखरे ‘यूनिवर्स बॉस’ के डंडे
Harbhajan Singh : हरभजन सिंह ने क्रिस गेल को बड़े ही शानदार तरीके से बोल्ड किया. हरभजन की फिरकी देख खुद क्रिस गेल हैरान रहे गए.
Harbhajan Singh bowled Chris Gayle Video: इन दिनों खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हरभजन सिंह ने ‘यूनिवर्स बॉस’ यानी क्रिस गेल के बड़े ही अनोखे तरीके डंडे बिखेरे. गेल हरभजन सिंह की इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए. यह वाक़या लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेले जा रहे दूसरे मैच में हुआ. टूर्नामेंट का दूसरा मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की ओर से कप्तान आरोन फिंच और क्रिस गेल ओपनिंग पर आए थे.
हरभजन की ज़बरदस्त घूमी फिरकी
हरभजन सिंह की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पारी का तीसरा ओवर लेकर आए हरभजन सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर क्रिस गेल को पवेलियन की राह दिखा दी. हरभजन ने लेग स्टंप की ओर गेंद फेंकी और पिच होने से पहले ऐसा महसूस हुआ कि यह गेंद वाइड बॉल हो जाएगी, लेकिन पिच होने के बाद गेंद में बहुत ज़्यादा टर्न देखने को मिली और गेंद ने लेग साइड से घुसते हुए क्रिस गेल के डंडे बिखेर दिए.
अपने इस विकेट पर खुद क्रिस गेल हैरान हो गए. उनका रिएक्शन भी देखने वाला था. गेल 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हरभजन सिंह ने जमकर अपने इस विकेट को सेलिब्रेट किया. गेल के रूप में वर्ल्ड जायंट्स वे अपना पहला विकेट गंवाया था.
शेन वॉटसन और आरोन फिंच ने खेली ताबड़तोड़ पारी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगाए. वर्ल्ड जायंट्स की ओर से शेन वॉटसन और कप्तान आरोन फिंच आक्रामक रूप में दिखाई दिए. वाटसन ने 32 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, कप्तान आरोन फिंच ने 31 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 53 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
South Africa की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा!, जानें क्यों