बीती रात विश्वकप 2019 के अहम मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को 106 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से जीत पटरी पर लौट आई है. वहीं बांग्लादेश की टीम के लिए ये हार निराश करने वाली है.
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जेसन रॉय के विस्फोटक शतक और बटलर-बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारियों की मदद से विशाल 386 रन बनाए. ये स्कोर उनका विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 280 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
लेकिन बांग्लादेश की पारी को धराशायी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने ऐसी गेंदबाज़ी की कि उन्होंने बांग्लादेश की लाइनअप को पस्त कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने एक विकेट तो ऐसा चटकाया कि गेंद विकेट को छूने के बाद सीधे हवा में उड़ते हुए बाउंड्री पार चली गई.
दरअसल बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद जोफ्रा आर्चर कर रहे थे, उन्होंने सौम्य सरकार को एक गेंद फेंकी. जो कि तेज़ रफ्तार में थी, सौम्य इस गेंद को खेलने से चूक गए और गेंद सीधे स्टम्प के ऊपर छोर पर लगकर बेल्स उड़ते हुए हवा में उछल गई. लेकिन इसके बाद गेंद हवा में उछलते हुए सीधे हवा में पीछे की दिशा में बाउंड्री कर गई.
ये देखना खिलाड़ियों, कॉमेंटेटर और फैंस के लिए बेहद हैरान करने वाला था.
आइये देखें.