Watch: PSL क्वालिफायर में कीरोन पोलार्ड से भिड़े शाहीन अफरीदी, ऐसे दोनों में हुई तीखी बहस, देखें वीडियो
PSL 2023: लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए क्वालिफायर मैच में शाहीन अफरीदी और कीरोन पालार्ड के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
![Watch: PSL क्वालिफायर में कीरोन पोलार्ड से भिड़े शाहीन अफरीदी, ऐसे दोनों में हुई तीखी बहस, देखें वीडियो Watch heated argument between Kieron Pollard and Shaheen Afridi Lahore Qalandars vs Multan Sultans PSL Qualifier Watch: PSL क्वालिफायर में कीरोन पोलार्ड से भिड़े शाहीन अफरीदी, ऐसे दोनों में हुई तीखी बहस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/22a14ed1b73732a58a720032d25f06111678935886595582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kieron Pollard and Shaheen Afridi: पाकिस्तान सुपर लीग का पहला क्वालिफायर मैच बीते बुधवार 15 मार्च को खेला गया था. लौहर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिली. मैच में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी और मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड से भिड़ गए. दोनों की इस तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ सी वायरल हो रहा है. इस मैच में पोलार्ड ने मुल्तान सुल्तांस के लिए शानदार पारी खेल टीम को जीतने में मदद की.
पोलार्ड से भिड़े शाहीन अफरीदी, देखें वीडियो
शाहीन अफरीदी और पोलार्ड के बीच हुई इस तकरार में आप देख सकते हैं कि शाहीन अफरीदी अपने रनअप पर लौटते वक़्त कीरोन पोलार्ड से कुछ कहते हैं, जिसके जवाब में पोलार्ड भी उनसे कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद, शाहीन अफरीदी रुककर पोलार्ड से कुछ कहते हैं और दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती है, फिर शाहीन अफरीदी कुछ कहते हुए वापस चलते जाते हैं. हालांकि, बात इससे आगे नहीं बढ़ती है.
Peak pic.twitter.com/7xp8GwZG7q
— RIZWAN STAN | ms!!! (@rizzyxshaddyy) March 15, 2023
पोलार्ड ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इस मैच में पोलार्ड ने अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के लिए शानदार पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए पोलार्ड ने 34 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.65 का रहा. पोलार्ड 11वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आए थे, जब उनकी टीम 70 रन पर दो विकेट खो चुकी थी. उन्होंने अपनी शानदार पारी से टीम को 20 ओवर में 160/5 रनों तक पहुंचाया.
तीसरी बार फाइनल में पहुंची मुल्तान सुल्तांस
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली मुल्तान सुल्तांस ने इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बोर्ड पर लगाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स 14.3 ओवर में महज़ 76 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)