India vs England Semi Final: आज भारत और इंग्लैंड के बीच 2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमाफाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले गुयाना से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है. हालांकि, भारतीय फैंस के लिए यह वीडियो डराने वाला नहीं है. दरअसल, गुयाना में मैच से पहले झमाझम बारिश का वीडियो सामने आया है. गुयाना में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन अभी मैच से पहले तेज बारिश का वीडियो सामने आया है. 


रद्द हो सकता है भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच 


गुयाना में बारिश के जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, वहीं ग्राउंड की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. हालांकि, आईसीसी के नियम के हिसाब से बारिश होना या मैच का रद्द होना भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. 






रद्द हुआ मैच तो फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया


गुयाना में आज बारिश के काफी आसार हैं. पिछले कई दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला रद्द भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मैच शुरू होने से एक घंटा पहले बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है. वहीं मैच शुरू होने के समय 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर आईसीसी के नियम के हिसाब से टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. 




इस मैच के लिए नहीं है रिजर्व डे 


ICC ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पूर्व रिजर्व डे की समस्या से निजात पाने के लिए भारत-इंग्लैंड मैच में 250 मिनट नियम को जोड़ा था. इसका मतलब बारिश या किसी अन्य कारण से यदि मैच को शुरू होने में देरी होती है तो आवंटित समय में 250 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ दिया जाएगा. इस नियम का मतलब यह है कि भारत-इंग्लैंड मैच में ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी और मैच खेले जाने का समय रात 1:10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक बढ़ जाएगा. इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है.