Big Bash League: बिग बैश लीग (BBL 2022-23) में बीती 15 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेले गए एक मैच में होबार्ट हरिकेंस की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया गया. इसमें पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिडनी थंडर को उन्होंने 20 ओवरों में 135 रनों पर आउआउट कर दिया. उनकी इस गेंदबाज़ी में एक ऐसी इनस्विंग यॉर्कर देखने को मिली, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


इनस्विंग यॉर्कर पर बोल्ड हुए डेविड वॉर्नर


होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ ने डेविड वॉर्नर को अपनी एक खतरनाक इनस्विंग यॉर्कर ज़रिए चलता किया. रिले मेरेडिथ की यॉर्कर बिल्कुल अनप्लेएबल थी. उनकी इस गेंद पर सिडनी थंडर के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भौंचक्का रहे गए. इसका वीडियो cricket.com.au की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. 


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उस मैच का पहला ही ओवर फेंका जा रहा था और पहला ओवर लेकर आए रिले मेरेडिथ ने डेविड वॉर्नर को पारी की पांचवीं गेंद पर ही चलता कर दिया. वॉर्नर अपनी पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. रिले मेरेडिथ की इस गेंद को वॉर्नर रोकने में नाकाम रहे और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. यह गेंद देखते ही बन रही थी. 






होबार्ट हरिकेंस ने जीता मैच


इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने 5 विकट से जीत दर्ज की. होबार्ट हरिकेंस की ओर से पहले शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाज़ी में कमाल करते हुए मैच को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिडनी थंडर ने 20 ओवरों में 10 विकेट गंवाकर 135 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने महज़ 16.1 ओवर में रनों की पीछा कर मैच अपने खाते में डाल लिया. इसमें टिम डेविड ने 41 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली.