WATCH: टीम पेन के संघर्ष से जीती हुई बाज़ी भी नहीं जीत सका पाकिस्तान
दुबई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम की जीतते-जीतते रह गई. इसके पीछे की वजह रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन. जिन्होंने अपनी टीम की हारी हुई बाज़ी को पाकिस्तान के हाथों से बचा लिया.
दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान से मिले 462 रनों के लक्ष्य के जवाब में टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आठ विकेट खोकर 362 रन बनाए और मैच को बचा लिया.
इस मुकाबल में पहले पाकिस्तान ने 482 रन बनाए. जिसके जवाब में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया 202 रनों पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 462 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
इस लक्ष्य के जवाब में चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था. लेकिन उस्मान ख्वाज़ा ने बेहतरीन 141 रनों की पारी खेल अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. ट्रेविस हेड ने 72 रनों की अहम पारी खेल उनका साथ दिया.
लेकिन इन पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह की फिरकी में फंसते नज़र आए और मैच को हार की कगार पर ले गए. लेकिन अंत ऑस्ट्रेलिया के लिए सुपरहीरो बनकर उभरे उनके कप्तान टिम पेन. जिन्होंने 194 गेंदों का सामना किया और टीककर 61 रन बनाकर टीम को हार से बचा लिया.
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 2 विकेटों की दरकार थी. लेकिन कप्तान पेन ने उनकी ये मंशा पूरी नहीं होने दी. पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ ने अपने 9 खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ों के इर्दगिर्द खड़ा कर दिया लेकिन वो विकेट हासिल करने में नाकामयाब रहे.
देखें वीडियो:
अब इस सीरीज़ का अगला मैच 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है.