Ishan Kishan Interview In Hindi: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच दिया. ईशान ने इस मैच में 210 रनों की तूफानी पारी खेली और वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. धुआंधार दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह 300 रन भी बना सकते थे. ईशान के उस इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


इंटरव्यू में ईशान किशन ने कहा कि जब वह आउट हुए तो करीब 15 ओवर बाकी थे. ऐसे में अगर वह आउट नहीं होते तो वह 300 रन भी बना सकते थे. 131 गेंदों में 210 रन बनाने वाले ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था. 


विकेट बैटिंग के लिए शानदार थी- ईशान किशन


इंटरव्यू में एंकर के एक सवाल के जवाब में ईशान किशन ने कहा कि यह विकेट बैटिंग के लिए काफी शानदार था. मेरा पहले से इरादा था कि बॉल मेरे एरिया में आएगी तो मैं मारूंगा. बता दें कि ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय और कुल विश्व कप के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. 


मैं 300 रन भी बना सकता था- ईशान 


एंकर ने आगे इंटरव्यू में कहा कि आपका नाम सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे लीजेंड्स की लिस्ट में जुड़ गया है. इस बारे में ईशान ने कहा कि इन लीजेंड्स के साथ मेरा नाम सुनकर मैं खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. लेकिन सच कहूं तो मुझे अब भी यही लगता है कि मैं 300 रन भी बना सकता था, क्योंकि जब मैं आउट हुआ तब 15 ओवर बाकी थे.