Harbhajan Singh Statement: आईसीसी 2025 चैंपयिंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का शेड्यूल भी तैयार कर लिया है. पीसीबी ने 1 मार्च को लाहौर में भारत और पाकिस्तान का मैच रखा है. हालांकि, ना तो अभी पीसीबी के ड्राफ्ट शेड्यूल को आईसीसी ने हरी झंडी दी है और ना ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का एलान किया है. इस बीच पाक के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत से अपनी टीम भेजने की गुजारिश भी की. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने बयान से खलबली मचा दी है. दरअसल, हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के लाइव शो में अपनी भड़ास निकाली. भज्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 




लाइव शो में भड़के हरभजन सिंह 


हरभजन सिंह ने एक पाकिस्तानी चैनल पर लाइव शो में कहा, "अगर हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं, तो हम अपनी टीम नहीं भेजेंगे. आप खेलना चाहते हैं, तो खेलें, अगर नहीं खेलना चाहते हैं तो न खेलें. भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी जीवित रह सकता है. अगर आप लोग भारतीय क्रिकेट के बिना जीवित रह सकते हैं, तो इसे करें."




दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है टीम इंडिया


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई आईसीसी से उनके मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित करने के लिए बात करेगी. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 


जानें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB का शेड्यूल


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है. पीसीबी के शेड्यूल के हिसाब से इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. पीसीबी ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपना ड्राफ्ट पेश कर दिया है, जिसमें लाहौर में 7 मैच, रावलपिंडी में 5 और कराची में 3 मैच तय किए गए थे. पीसीबी ने अपने शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में तय किया है.