Big Bash League: बिग बैश लीग (BBL) में आए दिन कोई न कोई हैरतअंगेज़ वाक़या पेश आता रहता है. ऐसे ही एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए एक मैच में फील्डिंग का वाक़या हुआ, जिसे देख पहले लगा कि फील्डिंग टीम को नुकसान होगा, लेकिन बाद में वह टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. एडिलेड स्ट्राइकर्स के कॉलिन डी ग्रैंडहोम इस तरह से रन आउट हुए, जिसे देख सभी दंग रहे गए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


ऐसे गंवाया अपना विकेट


मैच की दूसरी पारी का 18वां ओवर फेंका जा रहा था. जेम्स बेजली इस ओवर की ज़िम्मेदारी लिए हुए थे. ओवर की पांचवीं गेंद कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लेग साइड की ओर खेली और भागकर एक रन पूरा कर लिया. इसके बाद लेग साइड पर मौजूद फील्डर ने कीपर की ओर गेंद फेंकी और गेंद कीपर के हाथ से छूट गई. गेंद को हाथ से छूटता देख डी ग्रैंडहोम ने दोबार रन लेने की कोशिश की. 


इस बीच फील्डिंग पर मौजूद स्वेपसन ने गेंद बॉलिंग एंड की ओर फेंकी. इसके बाद गेंदबाज़ ने डी ग्रैंडहोम को रन आउट कर दिया. हालांकि, उन्होंने वापस जाने की कोशिश भी की, लेकिन वो एक बार फिर दूसरे बल्लेबाज़ को पार कर गए और गेंदबाज़ की साइड पर पहुंच गए. इसकी चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. ग्रैंडहोम ने 16 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली. 






ब्रिस्बेन हीट ने जीता मैच 


इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने 17 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने 19.3 ओवर में 154 रनों पर आलआउट हो गई. रनों का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. ब्रिस्बेन हीट की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. इसमें जेम्स बेजली ने 3, मैथ्यू कुहनेमैन ने 2, माइकल नेसर ने 1, स्पेंसर जॉनसन ने 1 और मिचेल स्वेपसन ने एक विकेट अपने नाम किया. 


ये भी पढे़ं...


Watch: ऐसी खतरनाक इनस्विंग यॉर्कर! आउट होने पर डेविड वॉर्नर के भी उड़ गए होश, वीडियो देख हो जाएंगे दंग