टेस्ट सीरीज़ के बाद दोनों टीमें अब शॉर्टर फॉर्मेट में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. यानि कि पहले वनडे भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए हैं.


लेकिन टॉस हारने के बाद भी टीम इंडिया के शॉर्टर फॉर्मेट स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पारी के तीसरे ओवर में ही पहली खुशखबरी दे दी है. चार मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज़ में अपनी पारी का इंतज़ार करते रहे भुवनेश्वर ने पहले वनडे में आते ही अपना कमाल दिखा दिया.


भुवनेश्वर कुमार ने पारी की तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका देते हुए उनके कप्तान एरॉन फिंच को वापस पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट में अपना 100वां विकेट भी पूरा कर लिया है. उन्होंने अपने 95वें वनडे में ये कारनामा पूरा किया.


उन्होंने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंकी जिसे खेलने की कोशिश में फिंच पूरी तरह से नाकाम हो गए और ये गेंद सीधे विकेटों में जा घुसी. भुवनेश्वर की ये गेंद इतने बेहतरीन तरीके से अंदर स्विंग हुई कि फिंच कुछ समझ ही नहीं पाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 11 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए. 


देखें भुवनेश्वर का ये शानदार विकेट: 






इस मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीमें एक नई शुरुआत करने उतरी हैं. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. आज जिसका पहला मुकाबला है. जबाकि दूसरा मैच 15 जनवरी और तीसरा वनडे 18 जनवरी को खेला जाएगा.


आज के मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद.


ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलेक्स कैरी, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीटर सिडल, नैथन लायन, जेय रिचर्डसन.