ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज़ के आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.
टीम इंडिया के लिए ये फैसला अब तक सही साबित हुआ है क्योंकि टीम इंडिया के गेदंबाज़ों ने पारी की शुरुआत में ही एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के अच्छी शुरुआत करने से रोक दिया है. खासकर भुवनेश्वर कुमार की गेंदों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ लड़खड़ाते नज़र आ रहे हैं.
भले ही इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ भी अच्छा हुआ हो लेकिन उन्हें भुवनेश्वर कुमार की गेंदों को समझने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. भुवी ने इस सीरीज़ के तीसरे वनडे में भी आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आउट कर उन्हें तीनों मैचों में अपना शिकार बना लिया.
जहां भुवी ने पहले वनडे में फिंच को 6 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. वहीं दूसरे मैच में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को एक बार फिर से 6 रन से आगे निकलने नहीं दिया और फिर से बोल्ड कर दिया. लेकिन आज तो मानो फिंच ने भुवनेश्वर को आउट होने से पहले उकसाया और फिर भुवी ने अगली ही गेंद पर अपना बदला पूरा कर लिया.
दरअसल आज पारी के नौवें ओवर में भुवनेश्वर गेंदबाज़ी करने आए. ओवर में भुवनेश्वर आखिरी गेंद फेंकने के लिए दौड़े. लेकिन उन्होंने यहां एक अजीब तरह से गेंद को फेंका. दरअसल भुवनेश्वर गेंदबाज़ी क्रीज़ तक नहीं पहुंचे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर जिस जगह अंपायर खड़ा होता है वहीं से गेंद को रिलीज़ कर दिया. ऐसा करते देख फिंच अपनी जगह से हट गए. खुद अंपायर और फील्डर्स को भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या.
अंपायर ने तुरंत इस गेंद को डेड गेंद करार दे दिया. इसे देखकर अकसर शांत रहने वाले भुवनेश्वर कुमार गुस्सा हो गए और उन्होंने अंपायर से सवाल भी किया और फिंच की तरफ घूर कर देखा. भुवनेश्वर के बाद खुद कप्तान विराट कोहली ने भी इस मामले में अंपयार से बात की.
लेकिन भुवनेश्वर की गेंद पर कोई बल्लेबाज़ हट जाए तो उन्हें गुस्सा आना लाज़मी है. वो एक बार फिर से ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के लिए दौड़े और उन्होंने अगली ही गेंद पर फिंच को एलबीडबल्यू आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. आउट होने से पहले फिंट ने 24 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए. जब फिंच आउट हुए तो उनकी टीम का स्कोर 9 ओवर में 27/2 था.
देखें वीडियो: